Thursday, 14 January 2010
चेतन या राजकुमार हिरानी ?
अब तो आप सब लोगो को चेतन एवं राजू हिरानी के बीच चल रहे विवाद के विषय में पता ही होगा. हो सकता है की यह विषय यहाँ पर चर्चित किया जा चूका होगा परन्तु मुझे अपनी बात कहने के लिए यह सबसे उचित मंच लगता है इसलिए कह रहा हूँ.
मेरी राय में हिरानी और जोशी का अपने आप को ३ idiots का कहानीकार बताना अन्यथा गलत है. यह बात मैं चेतन के सारे साक्षात्कार और इनेर्नेट पर शोध करने के पश्चात कह रहा हूँ. काफी स्थानों पर पढने के बाद यह मालूम पढ़ा की फिल्म एवं किताब में काफी समानताये है. इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए मेरे यह मानना है की राजू हिरानी एवं अभिजात फिल्म के कथाकार कैसे हो सकते है जबकि कथा का मूल, उसके पात्र एवं उसमे कई सारी घटनायें किताब की कहानी से हुबहू ली गयी हैं.
जब विशाल भरद्वाज ने ओमकारा बनायीं तो उसके शुरुआत में ही उन्होंने shakespeare की किताब ऑथेल्लो का जिक्र किया है. वैसे भी जब भी किताब पर कोई फिल्म बनायीं जाती है तो लेखक का नाम शुरू में ही आता है और हमेशा फिल्म को कथा से प्रभावित (adapted) बताया जाता है. राजकुमार जी का यह कहना की उन्होंने कथा बदल दी और उसमे सिर्फ ५-१० % ही किताब के अंश है उनको फिल्म के कथाकार बनाने का अधिकार नहीं देते है. ३ idiots चेतन की कहानी है और अगर निर्देशक शुरू में क्रेडिट नहीं दे सकते थे किसी भी हाल में उन्हें अपने आप को कथा कहलवाना अन्यथा अनुचित है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
WELCOME
Please leave a note if you like the post.
Thanks
Thanks
विवाद भी एक स्टंट ही था...स्टेज्ड....दोनों फायदा उठा कर निकल लिए..और आप हम विमर्श में लगे हैं. उनकी किताबें धड़ाधड़ बिक गई..इनकी फिल्म चल निकली..वैसे बनाई भी इस लायक ही है कि चले...
ReplyDeletei dont think it was a stunt. i know the issue is old now and i have not been to blogvani for sometime now but the issue was that joshi and hirani put themselves as the storywriter which they cannot do because story belonged to bhagat.
ReplyDeleteaur waise bhi chetan ki book pehle bhi hit thi aur film bhi kamal ki hai, controversy or no controversey it would not have mattered. jahan tak rahi chetan ke munaafe ke baat to wo pehle hi keh chuke hai ki saari sale charity ko jayegi which is again a fair thing to do.
Sameer Bhai
ReplyDeleteSachkaha apane ...!
25 कारण : 'थ्री इडियट्स' 'फाइव पॉइंट समवन' नहीं है
ReplyDeleteeveryone knows that movie is not 5 point someone but the point is story does not belong to hirani and joshi. the story has taken from the book, the plt, the chrachters and incidents hence hirani and joshi are script writers not the story.
ReplyDeletechetan ko uska hak milna chaiye
ReplyDeleteCompletely agree with you ...infact to add - this was a complete case of cheating where poor Chetan was taken for a ride...i had seen all the videos on both sides and find this a case of intellectual theft..Vidhu Vinod Chopra in his defense posted a copy of the agreement / contract om his website that was signed with Bhagat which is extremely technical ! Its not that Hirani did not mention about Bhagat but only in credits - and we all know that book vs screenplay writing are two different ballgames - tht should not have taken anything away from Bhagat...But i'm sure he learnt his lesson ! an intellectual writer like him has to be more careful while dealing with bollywood idiots like Hirani / Chopra.
ReplyDelete